Ads (728x90)

 
पालघर ::  (आर आर सिंह )पालघर पुलिस  अंतर्गत  अपराध शाखा की पुलिस टीम पर एक चोर को छुड़ाने के एवज में पुलिस पर लाखों रूपये लेने का आरोप चोर की पत्नी द्वारा लगाया गया है। चोर की पत्नी ने  पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से अर्जी देकर चोर की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है । मिली जानकारी के अनुसार  वसई निवासी नासीर शेख को पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था ।शेख पर मुंबई स्थित तीन महीने पहले मलबार हिल में हुयी 48 लाख रूपये की चोरी करने के आरोप में पालघर पुलिस ने वसई से गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में शेख ने वसई माणिकपुर में की गयी चोरी की बात कबूल किया ।और अपने साथीदारो के नाम भी बताया। जिस आरोपी का नाम बताया व् ऐजाज चौधरी और असलम उर्फ़ यासीन खान को वसई के अलग अलग ठिकाना से गिरफ्तार किया। इस बीच ऐजाज की पत्नी को पालघर पुलिस के नाम एक अंजान मोबाइल से नंबर  कॉल आयी और सामने वाले ने आपके पति ऐजाज को छोड़ने के एवज में 5 लाख रूपये की मांग की। अगर तुम ने नही दिए तो तुमारे पति को 10 से 15 चोरी के मामलो में फंसाकर जिंदगी भर जेल में डाल देंगे। आये हुए नंबर से पत्नी यास्मिन ने कॉल की और बताया कि मेरे पास इतने रूपये नही है और 4 लाख 70 हजार में बात तय हुयी। कुछ दिन पहले यास्मिन ने नालासोपारा स्थित ग्लैक्सी होटेल में एक पुलिस वाले को 4 लाख 70 हजार रूपये दिये। रूपये देने के बावजूद पति को नही छोड़ा। इस बात की लिखित शिकायत पालघर पुलिस अधिक्षक को  आरोपी की पत्नी यास्मिन द्वारा की गयी है। मिली शिकायत को और पुलिस पे लगे आरोप को पुलिस अधिक्षक शारदा राउत ने मामले को  गम्भीरता से लेते हुए जाँच के आदेश दिये है। पालघर पुलिस पर आरोपी को छोड़ने की एवज में लाखों की रकम लेने की बात की जाँच उप विभागीय पुलिस अधिकारी अनिल आकड़े कर रहे है। देखना यह है कि क्या पुलिस उन दोषी पुलिस कर्मचारियो पर कार्रवाई करती है ?  

Post a Comment

Blogger