Ads (728x90)

मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिकत भीड़ को देखते हुए पुणे-कामाख्या साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ियों का और चलाने का निर्णय लिया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

82505 सुविधा विशेष गाडी प्रति गुरुवार दिनांक 05.01.2017 से 30.03.2016 तक (13 सेवाएं) पुणे से 1030 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 1525 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
82506 सुविधा विशेष गाडी प्रति सोमवार दिनांक 02.01.2017 से 27.03.2017 तक (13 सेवाएं) कामाख्या से 2300 बजे प्रस्थान कर चौथे दिन 0245 बजे पुणे पहुंचेगी।
ठहराव :- पनवेल, नासिक रोड, भुसावल, नागपुर, गोंदीया, दुर्ग, रायपुर, बिलास्पुर, झार्सुगुडा, राऊरकेला, चक्रधरपुर, पुरुलिया, आसनसोल, आंडल, मालडा टाउन, किशनगंज, न्यू जलपैगुरी, न्यू कुचबेहार एवं न्यू बोंगैगांव।
संरचना एक एसी-2 टियर, दो एसी-3 टियर, 8 शयनयान श्रेणी, 1 द्वितीय कुर्सी यान एवं 2 ब्रेक वान।


आरक्षण : दिनांक 05.01.2017, 12.01.2017 तथा 19.01.2017 को प्रस्थान करने वाली गाडी क्रमांक 82505 सुविधा स्पेशल के लिए आरक्षण दिनांक 23.12.2016 से प्रारंभ होगा एवं शेष दिन प्रस्थान करने वाली 82505 सुविधा स्पेशल के लिए आरक्षण 30 दिन अग्रिम अवधिनुसार प्रारंभ होगा।

Post a Comment

Blogger