Ads (728x90)

राजनाथ सिंह ने परियोजना के त्‍वरित क्रियान्‍वयन पर विशेष जोर दिया

दिल्ली . शहरी विकास मंत्रालय ने आज लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के लिए 250 करोड़ रुपये जारी किये। यह केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की एकसंयुक्‍त उद्यम परियोजना है।

मंत्रालय ने इससे पहले इसी वर्ष 300 करोड़ रुपये जारी किये थे। इसतरह लखनऊ मेट्रो को कुल मिलाकर 550 करोड़ रुपये की सहायता राशि मुहैयाकरा दी गई है।

गृह मंत्री  राजनाथ सिंह ने शहरी विकास मंत्री  एम. वेंकैया नायडूके साथ लखनऊ मेट्रो की प्रगति पर चर्चा की और इसके त्‍वरित क्रियान्‍वयन परविशेष जोर दिया।

23 किलोमीटर लंबी लखनऊ मेट्रो पर 6,928 करोड़ रुपये की लागतआने का अनुमान है। इसमें से 1,003 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने इक्विटी मेंअपने हिस्‍से के रूप में मुहैया कराये हैं, जबकि 297 करोड़ रुपये गौण ऋण और 3,500 करोड़ रुपये ऋण सहायता के रूप में हैं। उत्तर प्रदेश को इक्विटी में अपनेहिस्‍से के रूप में शेष 2,128 करोड़ रुपये के साथ-साथ अन्‍य साधन भी जुटाने हैं।

केंद्र सरकार ने इस वर्ष मार्च महीने में यूरोपीय निवेश बैंक के साथ एकऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किये थे, ताकि लखनऊ मेट्रो परियोजना के लिए 3,500 करोड़ रुपये का ऋण मुहैया कराया जा सके।

Post a Comment

Blogger