वसई( राधेश्याम सिंह ) नालासोपारा के रहने वाले 36 साल के युवक ने २० साल की लड़की को प्यार के झांसे में फसाकर उसका शारीरिक शोषण कर डाला। जब लड़की को पता चला की युवक पहले से शादी शुदा है तब उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। यह बात युवक को पता चलते ही वह अपने पत्नी और बच्चो के साथ फरार हो गया। अब नालासोपारा के तुलिंज पुलिस इसकी जांच के लिए विशेष टीम गठित की है। यह तस्वीर को देखो यह है ३६ वर्षोयं बाबु साठवाण जो नालासोपारा तुलिंज पुलिस थाना अंतर्गत बिलालपाड़ा में रहता है। कुछ साल पहले ज्योति विश्वकर्मा भी इसी इलाके में रहने आयी और बाबु से दोस्ती हो गयी। बाबु शादी का झांसा देकर ज्योति से शरीर संबंध करने लगा। अचानक ज्योति के चाचा गुजर गाये तब ज्योति के पिताजी गांव गए इसका फ़ायदा लेकर बाबु ज्योति को रात बे रात बुलाने लगा नहीं आने पर उसकी माँ को जान से मारने की धमकी देने लगा। इस बिच ज्योति को बाबु शादी शुदा है यह बात पता चली। अपनी बदनामी न हो इसलिए ज्योति ने आत्महत्या कर ली। यह बात बाबु के कानो पर आते ही बाबु अपने परिवार के साथ भाग खड़ा हुआ। यह पिता कैसे अपने लड़की की अश्तिया अपने हाथ में लेकर पुलिस ठाणे में बैठा है पुलिस को शक है की इस मामले में बाबु के साथ और भी कोई शामिल है इसलिए ज्योति की मौत की खबर बाबु तक पहुंची कैसे और बाबु इतनी जल्दी फरार कैसे हुआ इस घटना का तुलिंज पुलिस विशेष ढंग से जाच कर रही है
Post a Comment
Blogger Facebook