Ads (728x90)

राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली व   कोकण मुस्लिम एज्यूकेशन  सोसायटी के सहयोग से 
20 वॉ अखिल भारतीय उर्दू किताब मेला का शुभारंभ 17 दिसंबर से। 
भिवंडी। एम हुसेन।राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद नई दिल्ली व   कोकण मुस्लिम एज्यूकेशन  सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से  20 वॉ अखिल भारतीय उर्दू किताब मेला का शुभारंभ दिनांक 17 दिसंबर को होगा जिसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करेंगे। इस किताब मेला को लेकर, केएमई सोसायटी,  शिक्षक, छात्रों तथा बुद्धि जीवी वर्ग सहित भिवंडी के नागरिकों में भारी उत्साह पाया जारहा है।  शहर वासियों द्वारा  इस आंदोलन  को भारी प्रतिसाद मिल रहा है लोग  जुड़ते जा रहे हैं और जगह जगह कॉर्नर मीटिंग  आयोजित कर रहे हैं,  रैलियां निकाली जा रही हैं, जिसमें छात्र  बड़े उत्साह  के साथ भाग ले   रहे हैं। परिणामस्वरूप  उर्दू मेले को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, डॉक्टरों,इंजीनियर , अभिभावक , छात्रों शायर, कवि तथा  मजदूर वर्ग भी इसमें शामिल होने में गर्व महसूस कर रहे हैं । इस संबंध में   रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज  के AVI सभागृह  में पत्रकार परिषद  का आयोजन किया गया, पत्रकार परिषद में  केएमई सोसायटी  के अध्यक्ष असलम फकीह, रईस हाई  स्कूल के अध्यक्ष शफी मुकरी, प्राचार्य जियाउर्रहमान  अंसारी, शिक्षाविद  रफी अंसारी और उप प्राचार्य अब्दुल अजीज अंसारी  ने मेले की तैयारी के संदर्भ  में पत्रकारों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि  उर्दू मेले का शुभारंभ  17 दिसंबर को होगा जो  25 दिसंबर तक जारी  रहेगा इस प्रकार  यह मेला 9 दिन तक जारी रहेगा। इसकी शुरुआत  कारवाँ उर्दू के जुलूस के साथ होगी यह जुलूस सलाहुद्दीन अय्यूबी मेमोरियल  हाई स्कूल एण्ड जूनियर  कॉलेज, गैबी नगर से निकलेगा जो विभिन्न मार्गों से यात्रा करते हुए लगभग तीन कि मीटर की दूरी तय करते हुए रईस हाई स्कूल कैम्पस पहुंचेगा। इस जुलूस यात्रा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, , प्रसिद्ध लेखक और फिल्म गीतकार  गुलज़ार, राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद के निदेशक इरतिजा करीम, भिवंडी सांसद कपिल पाटिल, विधायक महेश चौघुले, रूपेश म्हात्रे, तथा  भिवंडी के सभी स्कूल व ग्रामीण  के छात्र,  शिक्षक, शायर,कवि,  शहर के बुध्दिजीवी,  अभिभावक  शामिल होंगे। 9 दिन तक जारी रहने वाले इस मेले में अंताक्षरी , भाषण प्रतियोगिता,  ग़ज़ल प्रस्तुति , संगोष्ठी, सेमिनार, पत्रकारिता कार्यक्रम अखिल भारतीय मुशायरा और उनके अलावा वार्ता भी आयोजित किए जाएंगे। 

Post a Comment

Blogger