Ads (728x90)

भायंदर (राधेश्याम सिंह ) पुरे देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केरोसिन मुक्त भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए यह योजना चलाई जा रही है ।वही केरोसिन मुक्त  करने के लिए मीरा भायंदर के विधायक नरेंद्र मेहता ने शहर के जरूरतमंद नागरिको को गैस वितरण का अभियान चला रहे है । शहर में पहले सर्वे किया जा रहा है । उसके पश्चात् जरूरत मंद लोगो को गैस वितरण किया जा रहा है ।
मीरा भायंदर में कुछ जगह पर गैस वितरण का काम महापौर गीता जैन द्वारा किया जा रहा है  तो कही पर जिला अध्यक्ष हेमंत म्हात्रे के द्वारा किया जा रहा है। जरूरतमंद लोगो तक गैस सही ढंग से पहुचे इसकी जिम्मेदारी आमदार नरेंद्र मेहता ने नगरसेवक मीरादेवी यादव, वर्षा भानुशाली ,अनिल भोसले, रवि व्यास,नगर सेवक मदनसिंह, डॉ शुशील अग्रवाल, परशुराम म्हात्रे ,अशोक तिवारी , निर्मला माखीजा, गजानंद म्हात्रे ,तुषार पारधी ,सूरज डाधू ,इत्यादि के मार्फ़त शहर में वास्तविक जरूरतमंदों का सर्वेक्षण करके जरुरत मंद लोगो को गैस का बाटला दिया जा रहा।वही बीजेपी के वार्ड क्रमांक 4 के नगर सेवक मैदान सिंह ने अपने वार्ड में 30 जरुरत मंद लोगो को गैस का बाटला वितरण किया है ।जबकि मीरा भायंदर में लगभग 1300  से भी ज्यादा लोगो ने गैस का बाटला लेकर केरोसिन मुक्त भारत योजना का लाभ उठाया है । मीरा भायंदर के इन क्षेत्रों में अब तक जरिमरी मंदिर परिसर ,काशिमिरा गुजराती चाल, पेणकर पाड़ा ,मीरा गाव तथा नेहरूनगर में जरुरत मंद लोगो  को गैस वितरण किया गया । चूल्हा विधायक नरेंद्र  मेहता की और से दिया जा रहा है ।जबकि शिवसेना गली ,उत्तन राई मूर्धा ,जैसल पार्क इत्यादि  स्थानों पर गैस वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है ।

Post a Comment

Blogger