Ads (728x90)

मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) बार-बार आग लगने से हमेशा चर्चा में रहने वाला मनपा का महत्वपूर्ण देवनार डंपिंग ग्राऊंडपर अब देखभाल के लिए अब ११ ऊंचे मचान बनाये जाने का निर्णय पालिका ने लिया है. इसकेलिए ८५ लाख ५७ हजार रुपये खर्च किया जाने वाला है.  इस मचान के जरिये इस डंपिंग के अंदर सुरक्षा रक्षक द्वारा नजर रखना आसान होगा. शुक्रवार को स्थायी समितीमें यह विषय मंजुरी के लिए लाया जाएगा.  देवनार डंपिंग ग्राऊंडपर अनेक बार लगी हुई आग के कारण बड़े पैमाने पर वातारण प्रदुषीत होने से नागरिको को बहुत तकलीफ सहन करना पड़ा है. इससंदर्भ में २००९ में मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की गयी थी.  न्यायालय ने सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में निर्देश देकर पाच सदस्यीय समिती गठित करने का आदेश भी दिया था. देवनार कचरा भराव जमीन की सुरक्षाव्यवस्था के मामले में मुंबई उच्च न्यायालय ने निर्देश देकर पाच सदस्यीस सर्वेक्षण तथा देखरेख समितीकी स्थापना किये जाने का आदेश दिया था. जिसके अनुसार पोलीस उपायुक्त परिमंडळ ६ यांची देवनार की सुरछा को नियुक्त किया गया. जिसके अनुसार पुलिस ने  देवनार डंपिंगपर नजर रखने के लिए मचान बनाये जाने के लिए मनपा को सूचित किया है. जिसके अनुसार ही पालिका ने यह निर्णय लिया है. इसके लिए मे जोशी कन्सल्टंट को सल्लागार कहकर नियुक्त किया गया है. लगभग २४० मीटर अंतराल ११ उंचे मचान निर्माण करने के लिए निविदा मंगवाया गया था. जिसमे इस काम के लिए अनास इन्फ्रा इस कंपनीको चुना गया है ।

Post a Comment

Blogger