मुंबई (मोहम्मद मुकीम शेख ) मुंबई महापालिका के आर मध्य वार्डके सहाय्यक आयुक्त किशोर गांधी का तबादला किये जाने से स्थानिय नगरसेवको ने अनशन सुरु किया. अनशन के स्थानपर महापौर और सभागृह नेता ने मुलाकात कर आयुक्त से मुलाकात कर गांधी का तबादला रद्द करने को कहा उसके बावजूद तबादला रद्द किए जाने का ऑर्डर अभी तक नही निकाला गया. गौरतलब है की आर मध्य विभागके सहाय्यक आयुक्त किशोर गांधी ने अवैध निर्माण पर कारवाई करने पर एक मंत्री के आदेशापर गांधी का तबादला किया गया है. गांधी का तबादला किये जाने से कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के पीछे भाजपा को छोड़कर सर्व दलीय स्थानिय नगरसेवक खड़े है. इन नगरसेवको ने वार्ड में दुबारा गांधी को नियुक्त किया जाये इसके लिए अनशन सुरु रखा था. इसपर हस्तछेप करते हुवे महापौर स्नेहल आंबेकर व सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव ने अंशनकर्ता नगरसेवको से मुलाकात किया. अंशनकर्ता नगरसेवको की बात महापौर व सभागृह नेता ने आयुक्त के सामने रखा आयुक्त ने गांधी को दुबारा आर मध्य विभाग का वार्ड में सहाय्यक आयुक्त पदपर नियुक्त करने को कहा लेकिन देर शाम तक गांधी के तबादले का ऑर्डर फ़िलहाल वापस नही लिया था. इसलिए गांधी ने दुबारा आर मध्य विभाग के सहाय्यक आयुक्त पद का चार्ज स्विकार किया लेकिन प्रशासनने उन्हें अभी तक अधिकृतरित से इस पदका अधिकृत चार्ज नही दिया है.
Post a Comment
Blogger Facebook