वसई (राधेश्याम सिंह )वसई पूर्व के मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 8 पर स्थित वसई फाटा पर सार्वजनिक शौचालय बनाये जाने पर स्थानीय लोगो ने ख़ुशी व्यक्त की है । सोमवार को नालासोपारा के विधायक क्षितिज ठाकुर के सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया । इस शौचालय की मांग कई माह से की जा रही थी! समाज सेवी उत्तर भारतीय नेता शंकर जगन्नाथ मिश्र के काफी प्रयास के बाद शौचालय का निर्माण किया गया ।स्थानीय लोगो ने मिश्र जी को व सभापती अब्दुल हक पटेल को धन्यवाद देते हुए कहा की यहाँ पर गुजरात की तरफ जाने वाली वाहने खड़ी होती है इसके अलावा ऑटो रिक्शा चालको ,फेरीवालों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती थी ।उदघाटन के दौरान पालघर लोकसभा के पुर्व सांसद बलिराम जाधव, बहुजन विकास आघाड़ी के वरिष्ठ नेता व पुर्व जिलापरिषद अध्यक्ष काशिनाथ पाटील, सभापती अब्दुलहक पटेल,नगरसेवक मिलिंद घरत, नगरसेविका अधिवक्ता अंजली पाटील वरिष्ठ समाजसेवी हबीब भाई पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर मिश्रा,शेख मुबारक हुसैन, युवा विकास मंडल के संजय मिश्रा,राहुल मिश्रा, संजय माने,सूर्यकान्त मिश्रा ,शेरेदिल शेख, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook