Ads (728x90)

भायंदर (राधेश्याम सिंह }  मिरा भायंदर शहर में ज्वेलर्स दुकानदारों को बेवकूफ बना कर लाखों रुपए कीमत के  सोने के आभूषणों की जालसाजी करने वाली महिला को  काशीमिरा पुलिस ने  गिरफ्तार किया है । 
मिली जानकारी के अनुसार मीरा रोड स्थित स्वागत ज्वैलर्स में ये ठग महिला  सोने के बने  आभूषण खरीदने के बहाने से दुकान में गयी।और  महिला ने सोने की दो चूड़ियां और हार खरीदने का आर्डर दिया। उसने दुकानदार से कहा कि उसका पति कुछ देर में उसके बैंक अकांउट में कुल आठ लाख रुपए कीमत वाले इन गहनों में से साढ़े तीन लाख{ एडवांस में जमा  } करा देगा ।और उसके झांसे में  ज्वेलर्स मालिक आ गया। दुकानदार ने अगले दिन उसे एक लाख सात हजार के गहने महिला को दे दिये। बाकी के गहने लेने के लिये महिला जब वापस नहीं आयी तो दुकानदार ने अपना बैंक खाता चेक किया। जिसमें उसके अकॉउंट में पैसे नहीं डाले गए थे। घटना के बाद दुकानदार ने नया नगर पुलिस स्टेसन  में उक्त महिला के  खिलाफ मामला दर्ज करवाया उसके बाद ठगी का शिकार हुए ज्वेलर्स मालिक ने अपने वाट्सअप से महिला की ठगी की सीसी टीवी पुटेज अपने सभी ज्वेलर्स दुकानदार मित्रों को भेज दिया । उक्त महिला  गुरुवार को जब दूसरी दुकान में ठगी करने गयी तो दुकानदार ने उसे वाट्सअप पर आये फोटो से ठगी करने वाली महिला को पहचान लिया और पुलिस को सुचना दिया ।पुलिस  तुरंत दूकान में पहुचकर  ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया ।इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा की इस महिला ने मीरा भायंदर क्षेत्र में 3 से 4 सोने के व्यपारियो को अपनी ठगी का शिकार बनाया है | इस महिला पर काशिमिरा , नया नगर और भायंदर पुलिस स्टेशन में ठगी करने के मामले दर्ज है | 

Post a Comment

Blogger