मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) देर रात यात्रा करने वाले रेल्वे यात्रीयो के लिए यदि देर होने से आखरी लोकल छूट जानेपर सुबह की पहली लोकल का इंतजार करने जे बाद मंजिल पर नही पहुच सकते थे , अब इन यात्रीयो के लिए बेस्ट चलाई जाएगी बेस्ट ने रेल्वे की लोकल न पकड़ पाने वाले यात्रियों के लिए विशेष रात्र की फेरी सुरु किये जाने का निर्णय लिया है . मुंबईकी लाईफ लाइन कही जाने वाली लोकल की सेवा रात १२ बजे के बंद होती है , जिसके कारण देर रात काम से छूटने वाले यात्रियों को अपनी आखरी देर रात की लोकल न पकड़ पानेपर सुबह तक रेल्वे स्थानकावर थांबावे लागत असे , नाहीतर रेल्वे स्टेशन के बाहर आकर टॅक्सी अथवा कोई भी निजी वाहनों से जाना पड़ता था , इसलिए उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था . इसलिए देर रात इन यात्रीयो के लिए देर रात यात्रीयो के लिए यह बस चलाये जाने की मांग यात्रीयो द्वारा की जा रही थी . यात्रीयो की यह मांग को ध्यान देकर बेस्ट ने गुरुवार १ दिसम्बर की रात से यात्रीयो के लिए दादर स्टेशन { पूर्व ] स्वामी नारायण मंदिर से गोराई . ओशिवरा . मुलुंड [ पश्चिम } व कोपरखराने के लिए विशेष बससेवा चलाने का निर्णय लिया है. दादर से एक बजकर बीस मिनिट की आखरी बस बोरिवली लोकल छूटने के बाद , उसके बाद रात १ बजकर ४५ मिनिट की बेस्ट की २०२ लिमिटेट दादर स्टेशन पूर्व से गोराई आगार के लिए छूटेगी , उसी तरह २ बजकर २५ मिनिट की दादर स्टेशन पूर्व से ओशिवरा डिपो के बीच ४ लिमिटेड मार्गपर विशेष बस छूटेगी . और मध्य रेल्वे की आखरी रेल्वे दादर से १२. ५२ को ठाणे लोकल छूटती है . बेस्ट की विशेष रात भर २ बजकर ३० मिनिट की मुलुंड स्टेशन पश्चिम के लिए छूटेगी . और सुबह नवी मुंबई के लिए जाने के लिए सुबह ४ बजकर दादर स्टेशन पूर्व से कोपरखैराणे के लिए ५२१ लिमिटेड विशेष बस छूटेगी . इस बस सेवा से दादर माहीम से लेकर संपूर्ण स्वामी विवेकानंद मार्गपर बोरिवली तक , और सायन से लाल बहादूर शास्त्री मार्गपर मुलुंड तक व चेंबूर वाशी कोपरखैरणे तक यात्रीयो को बेहतर सुविधा मिलेगी .
Post a Comment
Blogger Facebook