आगामी मनपा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मुझे नगरसेवक बनना है, कार्यशाला का आयोजन 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला का आयोजन सांताकु्रज कालीना स्थित मुंबई विश्वविद्यालय के संज्ञापन और पत्रकारिता विभाग, ग्राउंड फ्लोर, आरोग्य भवन के पास किया गया है। पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। पत्रकारिता विभाग के प्रमुख डॉ. सुंदर राजदीप के मार्गदर्शन में होगा। कार्यशाला में कई विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा कि नगरसेवक कैसा होना चािहए, कैसा नहीं होना चाहिए ? इस विषय पर मराठी अभ्यास केंद्र के अध्यक्ष प्रा. दीपक पवार व मराठी अभ्यास केंद्र के सदस्य आनंद भंडारे मार्गदर्शन करेंगे। युक्ती मीडिया के संचालक प्रमोद सावंत सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यशाला में सहभाग होने हेतु संपर्क करे –
प्रमोद सावंत : ८१०८१०५२३२, अर्चना सोंडे : ८१०८१०५२२९ इस क्रमांक पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी नोंद करे.
अधिक जानकारी हेतू संपर्क करे.
सागर नेवरेकर – ९९३०५ २९७७९
Post a Comment
Blogger Facebook