Ads (728x90)


मुम्बई (आर आर सिंह ) आपको बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुख्य अतिथी कामगार नेता अभिजीत राणे जी (दै. मुंबई मित्र मराठी एवं दै. वृत्त मित्र हिंदी - समुह संपादक व संस्थापक महासचिव - धडक कामगार युनियन) एवं  महाराष्ट्र के नाशिक, नागपूर,  अमरावती, नाषिक, ओैरंगाबाद, पुणे व मराठवाडा  जिलों के अन्य जानी मानी हस्तियों की उपस्थिती में मुस्लिम आरक्षण काॅन्फरेन्स सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
काॅन्फरेन्स में मुस्लिमों के आरक्षण के विषय पर चर्चा की गई एवं उपस्थित अतिथीयों ने अपने विचार प्रस्तुत किए । काॅन्फरेन्स में  नवाब मलिक  ( महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं विधानसभा के सदस्य),  रईस शेख (शिवाजीनगर के नगरसेवक), बी.आर.एस.पी. नेता किशोर गजबिये (पुर्व आय.ए.एस. आॅफिसर),  समशेर खान (अध्यक्ष - आवामी विकास पार्टी ), डाॅ. खालीद शेख (साई ग्रुप आॅफ हाॅस्पिटल्स के डायरेक्टर),  अब्दुल कय्युम शेख ( मुख्य संपादक - हुदा टाईम्स - अंतरराष्ट्रीय मॅगेजिन) फिरोज मासूमदार (अध्यक्ष -मुस्लिम सेवा संघ),  सायरा शेख (महिला अध्यक्षा -मुस्लिम सेवा संघ), शजर अंसारी एवं अन्य अतिथीयों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई ।
कार्यक्रम के उद्घाटक प्रो. डाॅ. जाहिर काझी - (अध्यक्ष -अंजुमन-इ-इस्लाम), कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रा. फकरुद्दीन बेन्नुर, एवं प्रदेश आमंत्रक हाजी प्रो. जावेद पाशा कुरेशी के अथक प्रयत्नों से यह कार्यक्रम सफल हुआ ।

Post a Comment

Blogger