Ads (728x90)

भायंदर (राधेश्याम सिंह) मीरा रोड के नया नगर पुलिस ने दो ऐसे शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया जो मीरा भायंदर और मुम्बई में बुजुर्ग व महिलाओ के गले से मंगलसुत्र और सोने की चैन खीचकर फरार हो जाते थे ।नया नगर पुलिस ने आरोपियों के पास से 500 ग्राम सोने के जेवरात और छीनाझपटी के लिए इस्तेमाल करने वाली बाइक बरामद कीया है ।इन आरोपियों ने अब तक मीरा भायंदर क्षेत्र में 17 छीना झपटी की घटनाओ को अंजाम दिया है | दोनों आरोपियों पर मुम्बई के वरली ,भोइवाड़ा और साइन पुलिस स्टेशन में 30 से ज्यादा छिनाझपटी के मामले दर्ज है । जिसमे दोनों आरोपी एक साल से ज्यादा जेल में सजा काट कर आए है । थाणे ग्रामीण के एस पी महेश पाटिल ने जानकारी देते हुए कहा की दोनों आरोपी में से एक आरोपी साजिदअली जाकिरअली सय्यद(41) मीरा रोड के नया नगर का रहने वाला है ।वो अपने साथी अकबर अयूब अंसारी जो कल्याण का रहने वाला है ।उसके साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दिया करता था ।जब नया नगर पुलिस स्टेशन के दो हवलदार गस्त पर थे ।उस वक्त उन्हें नीली बाइक पर सवार दो युवको पर शक हुआ ।जब उन्हें रुकने के लिए पुलिस वालो ने कहा तो दोनों अपनी बाइक  लेकर भागने लगे जिसके बाद दोनो हवलदार उनके पीछे अपनी बाइक लेकर पीछा किया ।कुछ दूर जाने के बाद आरोपी अपनी बाइक छोड़ कर भागने लगे मगर दो पुलिस वालो की मुस्तैदी की वजह से दो में से एक आरोपी साजिदअली जाकिरअली सय्यद उनके हत्थे चढ़ गया ।जब पुलिस वालो ने उसे पकड़ कर उसकी तलासी ली तो उसके कमर से उन्हें एक चापर मिला । जिसके बाद पुलिस वाले उसे पकड़ कर पुलिस स्टेशन ले गये और पूछ ताछ की जिसमे आरोपी साजिदअली जाकिरअली सय्यद ने ये खुलाशा किया की वो अपने साथी के साथ मिलकर झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देता था । इन दोनों आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद से मीरा भायंदर की पुलिस ने चैन की सास लिया है । क्योकि इन दोनों ने पिछले कई महीनों से इस इलाके में छीनाझपटी के कई वारदातों को अंजाम दिया था । जिसकी वजह से पुरे मीरा भायंदर छेत्र में महिलाओं और बुजुर्ग लोगो के बिच भय का माहौल बना हुआ था

Post a Comment

Blogger