मुंबई/ मैजिक दिल हेल्थ के जरिए अब बैंक और एटीएम पर लोगों को नि:शुल्क में उपचार मिलेगा। 8 नवंबर मंगलवार शाम को एक हजार और पांच सौ की नोट पर सरकार द्वारा बैन लगा दिया गया। इसकी सूचना जैसे लोगों तक पहुंची तो कही खुशी तो कही गम छा गया और एक दिन बुधवार को बैंक कर दिया गया था। लेकिन गुरूवार को जैसे ही बैंक खुली तो लोगों की लंबी कतारें लगने लगी, साथ ही कु छ लोगों की तबियत भी खराब होने लगी। ऐसे में करोड़ों मुंबईकरों की समस्याओं को मद्देजनर रखते हुए मैजिक दिल हेल्थ कंपनी के सीईओ राहुल घुले ने बताया कि ‘मैजिक दिल’ तहत बैंक और एटीएम पर जा का लोगों का प्राथमिक उपचार दिया जाएगा।
नि:शुल्क मिलेंगा उपचार:
यह नि:शुल्क सेवा समूचे मुंबई सहित उपनगरों में शुरू किया गया है। इससे लोगों को राहत मिलेगी, इन सब की जांच रिपोर्ट आॅन लाइन होगा। यह उम्मीद है कि योजना का सबसे अधिक लाभ गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार को मिलेगा क्योंकि सुबह से शाम तक वहीं जाकर कतार में खड़े होते हैं।
विशेष तैयारी:
राहुल घुले ने बताया कि इस मोबाइल नंबर 08030636166 मिस कॉल करने के एक घंटे के अंदर डॉक्टर मरीज के पास कीट (यंत्र) के साथ पहुंचेगे। अभी हॉल ही में पैसे निकालने के दौरान मुलुंड में एक 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। हमने कुछ विशेष टीम को तैयार किया है जो सिर्फ बैंक और एटीएम के चक्कर लगाएगे, लोगों को हेल्थ संबंधित समस्याए होने पर उपचार देगे। इस दौरान अधिकांश लोगों को सिर दर्द, बदन दर्द, बुखार, जुखाम, बल्ड प्रेसर आदि बिमारियों होती है।
बैंक पर पैसा ही नहीं मिलेगा उपचार भी:
घुले ने बताया कि बैंक और एटीएम पर लोगों को पैसा ही नहीं उपचार भी मिलेगा। डॉक्टर अपने पूरे मेडिकल किट के साथ बैंक, एटीएम पर पहुंचेगे, डॉक्टर के पास ब्लड प्रेसर, इसीजी, आॅक्सीजन, नेबुलाइजर, मधुमेह और बुखार चेक करने वाले सभी यंत्र मौजूद रहेंगे। यह सुविधा जब तक नोट की समस्या बनी हुई है तब तक जारी रहेगी।
Post a Comment
Blogger Facebook