Ads (728x90)

हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी बेस्ट उपक्रम ने घाटे वाला बजट पेश किया है।  उपक्रम ने शुक्रवार को सन 2017/18 का बजट समिति की बैठक मे पेश किया। उपक्रम को कुल आय 5985.84 करोड़ रूपए हुआ और व्यय 6576.08 करोड़ रुपए हुआ है। बेस्ट को 590.24 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। बता दें कि 2015/16 की अपेक्षा में उपक्रम पर 26.49 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। बेस्ट उपक्रम का अब सारा कामकाज आॅनलाइन हो गया है। शुक्रवार को बेस्ट समिति की में सदस्यों के साथ प्रशासन की चर्चा होने के बाद बजट को हरी झंडी दिखाई गई। इस वर्ष बजट पेश करने से पहले समिति और प्रशासन द्वारा ट्रासपोर्ट और बिजली विभाग के अधिकारी को बुलाया गया और अधिकारियों ने अत्याधुनिक पद्धित के संदर्भ में बेस्ट समिति को जानकारी दी। 

Post a Comment

Blogger