सुरेश प्रभु, रेल मंत्री शीघ्र ही रत्नागिरी के पास लोटे परशुराम में चल स्टॉक पुर्जा फैक्टरी की आधारशिला रखेंगे। इस फैक्टरी के निर्माण की लागत रूपये 297.28 करोड़ है। इस फैक्टरी के निर्माण के लिए रत्नागिरी जिले में लोटे परशुराम क्षेत्र मे एमआईडीसी से 50 एकड भूमि अधिग्रहित की गई है।
केंद्रीयकृत चल स्टॉक पुर्जा फैक्टरी में समर्पित मजदूरों की सहायता से निरंतर और कम लागत पर विश्व स्तर की गुणवत्ता के साथ रेलवे चल स्टॉक की संरक्षा सब-असेम्बलियों, समर्पित ओवरहॉल उपकरणों तथा लाईनों के पुनर्वास का कार्य किया जा सकता है। यह फैक्टरी न केवल मध्य रेल की आवश्यकताओं का पूरा करेगी बल्कि कोकण रेल निगम, पश्चिम रेल, दक्षिण मध्य रेल, दक्षिण पश्चिम रेल आदि जैसी निकटवर्ती रेलों की आवश्यकताओं को भी पूरा करेगी।
रेलवे चल स्टॉक पुर्जा फैक्टरी से भारतीय रेल को निम्नलिखित लाभ होगे।
• वैगनों तथा डिब्बों की विश्वसनीयता में सुधार
• वृध्दिगत उपल्बधता से उच्चतर राजस्व का सृजन
• उच्चतर चल स्टॉक तथा विश्वसनीयता
इस क्षेत्र में पहली बडी परियोजना होने के कारण इस फैक्टरी से रत्नागिरी जिले में खेड तथा चिपलून के निकटवर्ती क्षेत्रों में आनुषंगिक गतिविधियों का मार्ग प्रशस्त होगा। इस परियोजना से इस क्षेत्र के विकास को गति भी मिलेगी और लगभग 500 व्यक्तियों को रोजगार भी मिलेगा।
Post a Comment
Blogger Facebook