मुंबई शहर और उपनगर में बेस्ट उपक्रम ने छठ पूजा को मद्देनजर रखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई हैं। अतिरिक्त बसें रविवार 6 नवंबर और सोमवार 7 नंवबर को चलाई जाएगी। सोमवार को बस क्रमांक 203, 231, 253, 256, 339 आदि सहित कुल 22 अतिरिक्त बसें जुहू बीच, गणेश घाट, पवई, गोराई खाडी आदि स्थानों पर बस चलाई गई है और इन बस स्टॉप पर यातायात अधिकारी, टिकट निरीक्षक को विशेष रूप से तैयार किया गया है। अगर इस दौरान यात्रियों को कुछ भी समस्याएं होती है तो बस स्टॉप पर उपस्थित अधिकारियों से जानकरी प्राप्त करें। बेस्ट उपक्रम के जनसंपर्क अधिकारी हनुमंत गोफने ने बताया कि अगर जरुरत पड़ी तो अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी।
Post a Comment
Blogger Facebook