Ads (728x90)

नालासोपारा (राधेश्याम सिंह )  हिंदुस्तान के हर राज्य में उत्तर भारत के लोग बेस हुये है । छठ पूजा उत्तर भारतीय लोगो का महापर्व माना जाता है ।लेकिन मुम्बई से सटे नालासोपारा के मोरे गांव तलाव पर छठ पूजा के इस महापर्व पर बहुजन विकास आघाड़ी की तरफ से अश्लील डांस का प्रोग्राम रखा गया था ।इस महापर्व में महिलाएं बच्चे पुरुष अपने परिवार के साथ छठ पूजा का त्यौहार मानाने के लिए तलाव पर आते है ।लेकिन  छठ पूजा के महापर्व पर अश्लील डांस का आयोजन बहुजन विकास आघाडी के द्वारा किया गया ।जो चर्चा के विषय बना हुआ है की जहाँ हजारो महिलाएं व् बच्चे पूजा करने के लिए आते है ।वही पर अश्लील डांस का प्रोग्राम कराया जा रहा है

Post a Comment

Blogger