Ads (728x90)

भाईंदर :  (राधेश्याम सिंह ) मीरा भायंदर महानगर पालिका के  क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया के मरीज में लगातार हुये बढ़ोत्तरी व् नागरिको की शिकायत को देखते हुये मनपा विभाग के वैद्यकीय अधिकारी  ने मच्छर मारने वाली  (कीटाणु नाशक )दवा के छिड़काव को लेकर खुद नजर बनाये हुए है ।वैद्यकीय अधिकारी खुद पता कर रहे है कि किस क्षेत्र में दवा का छिड़काव हो रहा है किस क्षेत्र में नही ।
वही पिछले 2 महीने से किट नाशक दवा का छिड़काव एवं स्वच्छता को लेकर मनपा आयुक्त डॉ नरेश गीते ने अमल करते हुये खुली जगह मे जमा हुए पानी ,बन  रहे बांधकाम  बिल्डिंगों के पास जमा हुए पानी ,गटर ,नाले एवं अस्वच्छता रहने वाले सार्वजानिक जगह पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है कि नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए  कर्मचारियों एवं अधिकारीयो ने सभा का आयोजन किया । इस सभा में यह निर्णय लिया गया की गटर ,व् नाले में पैदा होने वाले मच्छर पर किस तरह से रोक लगाया जा सकता है । वही प्रभाग 1 के सभापति आशिफ शेख ने कहा कि अच्छी कम्पनी के मच्छर मारने वाले  कीटनाशक दवाओं की खरीदी किया गया है। दवा का छिड़काव होने से मच्छर की पैदाइस में कमी आएगी ।प्रत्येक प्रभाग में अधिकारी व स्वच्छता विभाग  एवं दवा के छिड़काव करने वालो कर्मचारियों पर वैद्यकीय अधिकारी की कड़ी नजर है ।  मनपा आयुक्त डॉ नरेश गीते ने इस मुद्दे को लेकर एक बैठक बुलाई  ।इस बैठक में वैद्यकीय अधिकारी  प्रकाश जाधव, कीटाणु नियंत्रण पथक प्रमुख नंदकिशोर लहाने के साथ स्वच्छता विभाग , व वैद्यकीय विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Blogger