मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) भायखळा स्थित रानी बाग में पेंग्विन मृत्यू प्रकरण की उत्तरदायित्व निश्चित किये जाने का आदेश लोकायुक्त ने महापालिका के प्राणी संग्रहालय को दिया है.
रानी बाग की पेंग्विन मृत्यू प्रकरण में केंद्रीय प्राणी संग्रहालय प्राधिकरण ने इस प्रकरण को गंभीर कार्यवाही करते हुवे महापालिका आयुक्त को नोटीस भेजा है. वही पालिका के विरोधी दल नेत्या प्रवीण छेडा ने लोकायुक्त के पास शिकायत किया था. विरोधी दल नेता छेडा ने पेंग्विन लाने से लेकर पेंग्विन की देखभाल तक सभी कामो में भ्रष्टाचार हुवा है, अनेक नियमो का उल्लंघन हुवा है और पेंग्विनकी मृत्यू रानीबाग के असुविधा के वजह से हुई है यह आरोप छेडा ने लोकायुक्त के पास किये शिकायत में किया है . इस पर लोकायुक्त कार्यलाय ने रानीबागके उपअधीक्षक डाँ. संजय त्रिपाठी को समन्स भेजा है. इसकी आज सुनवाई हुई. इस सुनवाई के दरम्यान पेंग्विन मृत्यु प्रकरण की उत्तरदायित्व निश्चीत किये जाने का आदेश दिया है. स्वय लोकआयुक्त पेंग्विन जिस जगह रखी गयी थी उसको देखने के लिए अगले सप्ताह जाएंगे इस प्रकरण की अगली सुनवाई 15 नवम्बर को रखा गया है यह जानकारी प्रवीण छेडा ने दिया. और पेंग्विन के बारे में उलटा सीधा समाचार समाचार पत्रों में आरही है हर सप्ताह को पेंग्विन के बारे में जानकारी स्थायी समिती में पेश करे यह मांग प्रवीण छेडा ने पालिका आयुक्त अजोय मेहता व स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे के पास किया है.
Post a Comment
Blogger Facebook