Ads (728x90)

मुंबई / जोगेश्वरी पूर्व में मनपा ने एक हप्ते पहले  14 फिट से अधिक ऊंची बनायी गयी   झोपडो को तोड़ने को लेकर  नोटिस भेजा था ।जिस नोटिस के बाद मनपा ने बुधवार को पुलिस के लावलश्कर के साथ 14 फिट के ऊपर बनाये गए घरो को तोड़ने के लिए पहुची ।बीएमसी अपनी तरफ से तोड़क कार्रवाई शुरू करती की इसके पहले पूरे इलाके के लोग हजारो की तादात में सड़क पर  उतर आ ।जिनके विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ।मनपा बिना तोड़क करवाई  के ही लौटना पडा।लोगो ने तोड़क कार्रवाई का विरोध करते हुए कहना था कि पूरे इलाके में तब तक एक घर नहीं तोड़े जायेंगे जब तक मनपा अँधेरी के ईस्ट वार्ड के  वार्ड आफिसर पर कार्रवाई नही करेगी ।जो भी घर बने है इसके पीछे मनपा के वार्ड ऑफिसर जिम्मेदार है ।यदि वे ऑफिसर घर की उचाई बढ़ाने के समय  रोका होता तो कोई 14 फिट के ऊपर क्यों अपने घर की उचाई करता । तोड़क कार्रवाई का विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगो में कांग्रेस ,शिवसेना,एमएमआईएम,
समाजवादी पार्टी ,मनसे ,आरपीआई आदि सभी पार्टी के लोग शामिल थे

Post a Comment

Blogger