Ads (728x90)

मुंबई / बेस्ट में बिजली मरम्मत वाहनों की काफी कमतरता है और इसमें भी यह वाहन अधिकारियों और नेताओं के इलाके में इसका इस्तेमाल पहले किया जाता है । इस वजह से आम इलाके में इस वाहनों का फायदा देरी से होता है । इस तरह का भेदभाव बिजली मरम्मत वाहनों के इस्तेमाल में हो रहा है। यही मुद्दा आज बेस्ट कमिटी के मिटिंग में उठाया गया। इस मामले की जांच करके प्रायवेट वाहनों का इस्तेमाल किया जाने की बात प्रशासन की ओर से की गई है ।
भिडी बाजार में सीमेंट बिल्डिंग में आग लगने की घटना के बाद यहा के 14 मीटर जल गये और 36 मीटर डैमेज हो गये थे । सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक राह देखने के बाद भी बिजली मरम्मत की वाहन यहाँ पहुंची नहीं । लेकिन तभी ओल्ड कस्टम में आग लगने के बाद वहां के बिजली सप्लाय की मरम्मत करने के लिए वहा बेस्ट की बिजली मरम्मत वाहन समय पर पहुंची, यह बात कहते हुए कमिटी के सदस्य याकूब मेनन ने कहा कि ए और बी वार्ड के लिये एक ही बिजली मरम्मत वाहन है और इसमें भी इस वाहन का इस्तेमाल अधिकारियों के ए वार्ड में पहले हो रहा है । ख़ास बात यह है कि, बारिश में ही ए और बी वार्ड के एक तरफ बिजली विभाग द्वारा एक्स्ट्रा बिजली मरम्मत वाहन रखी जाती है , तो हर वार्ड में मरम्मत वाहन उपलब्ध क्यों नहीं है, यह सवाल मेनन ने किया ।बेस्ट को बिजली विभाग द्वारा मुनाफा हो रहा है और इसके बल पर ही बेस्ट दौड़ रही है पर तो इस विभाग की और प्रशासन देखता नही है और पिछले दरवाजे से टाटा और रिलायंस को रास्ता खुला करने का काम बेस्ट कर रही है, यह भी उन्होंने कहा । इसपर बेस्ट के अतिरिक्त महाव्यवस्थापक संजय भागवत ने कहा कि, इस मामले की जाँच की जायेगी। और ज़रूरत पड़ने पर निजी वाहन लिए जाएंगे।

Post a Comment

Blogger