वसई :( राधेश्याम सिंह) वसई तालुका में दिन दूना रात चौगुना की कहावत पर आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है ।हर दिन एक से बढ़कर एक मामला सामने आ रहा है। लूटपाट चोरी घर फोड़ी,अपहरण का मामला प्रकाश में आया है । वही नालासोपारा पुलिस स्टेसन अंतर्गत श्रीराम नगर में 4 दिन से 2 बच्चे लापता है। लेकिन पुलिस सिर्फ आस्वासन दे रही है। लेकिन एफ आई दर्ज नही कर रहा है ।परिजनों का कहना है कि पुलिस केवल मामला दर्ज करने में आना कानी कर रही है । पुलिस के विरोध में गुरुवार को श्रीराम नगर के नागरिको ने रास्ता रोको आंदोलन किया ।
Post a Comment
Blogger Facebook