Ads (728x90)

मुंबई (मोहम्मद मुकीम शेख ) मुंबईकर नागरिको की दुसरी लाईफ लाईन कही जाने वाली बेस्ट नुकशान में है. बेस्टपर आर्थिक संकट है इस संकट से मार्ग निकलने के लिए बेस्ट उपक्रम ने खुले जमीन, इमारत के ऊपर छतपर मोबाईल कंपनी को टॉवर लगाये जाने के लिए किराये पर देने वाली है. मोबाईल टॉवर्स लगाये जाने के लिए बेस्टने १४० स्थानों को दिए जाने के लिए निश्चित किया है इस माध्यमसे अगले १० वर्ष में बेस्टको ६६ करोड़ ६९ लाख रुपये का मुनाफा मिलेगा यह अपेक्षित है.  गौरतलब है कि बेस्टपर लगभग चार हजार करोड़ रूपये का कर्ज है. बेस्ट से ४२ लाख यात्री यात्रा करते है. बेस्ट द्वारा किये गए टिकटों की मूल्य बढ़ाए जाने के बाद यात्रीयो की संख्या भारी गिरावट आयी है. फ़िलहाल बेस्टसे २९ से ३० लाख यात्री यात्रा कर रहे है. इसलिए बेस्ट के पास आने वाला मुनाफा कम हुवा है. बेस्टको टीडीएलआर के माध्यमसे ६५० करोड़ रुपये मिल रहा था, टीडीएलआर भी बंद किये जाने पर बेस्टपर आर्थिक संकट निर्माण हुवा है. इससे मधून मार्ग निकलने के लिए बेस्टने विविध मार्ग स्वीकार किया है जिसमे से उपक्रम की खाली जमीन, इमारत के ऊपर छतपर मोबाईल कंपनीयो को टॉवर लगाये जाने के लिए किराये पर किया जाने वाला है.  बेस्टने टॉवर लगाये के लिए १४० स्थानपर १० वर्षे किराये पर दिए जाने के लिए निश्चित किया है. इन १४० स्थानों के लिए टेंडर निकाला गया था. जिसमे से सुयोग्य टेलिमॅटिक्स लिमिटेडने ६५ स्थानोंपर और रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड इस कंपनीने ८ इसतरह ७३ विशेष स्थानोंपर टॉवर लगाये जाने के लिए आगे आयी है. सुयोग्य टेलिमॅटिक्स के पास से बेस्टको वर्ष में २ करोड़ ७५ लाख और रिलायंस जिओ के पास से बेस्टको वर्षमें ३६ लाख किराया मिलने वाला है. प्रत्येकवर्ष बेस्टको १० प्रतिशत अधिक दर से किराया मिलनेवाला है अगले १० वर्षमें मोबाईल टॉवरके माध्यमसे बेस्टको ४९ करोड़ ७२ लाख मुनाफा मिलने वाला है.  बतादे की 140 में से ७३ स्थान निश्चित किये जाने जे बाद बचे स्थानों मेसे २३ स्थान १ करोड़ ६ लाख रुपये वार्षिक किराये के हिसाब से मोबाईल टॉवर्स को दिया जाना बेस्टको अपेक्षित है. इन २३ स्थानोंपर मोबाईल टॉवर्स लगाये जाने के लिए रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड इस कंपनीने बोली लगायी है. २३ स्थानोंपर मोबाईल टॉवर के लिए किराये के आधार पर दिए जाने से बेस्टको प्रत्येकवर्ष १० प्रतिशत अधिक किराया मिलनेवाला है आगे १० वर्ष में १६ करोड़ ९७ लाख रुपये का मुनाफा मिलनेवाला है. इस मामले का प्रस्ताव बेस्ट प्रशासन ने बेस्ट समिती के सामने पेश किया है.  

Post a Comment

Blogger