Ads (728x90)



वाडा {  राधेश्याम सिंह } वाडा रोड पर कुडूस गांव के पास  डोढिया सिंथेटिक्स कंपनी में रात दो बजे  भीषण आग लग गई जिसमे  में करोड़ो का माल  जलकर खाक हो गया । घटना स्थल पर  ठाणे, कल्याण ,भिवंडी , वसई, विरार से एक दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँची आग कई घंटों बाद आग बुझाने  बुझाने में दमकल अधिकारी कामयाब हुए ।इस कंपनी में ,1200 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे जो अब वह बेरोजगार  हो गए है ।मिली जानकारी के अनुसार कंपनी में धागा (यान) बनाया जाता था , आग लगने का कारण सार्ट सर्किट बताया जा रहा है स्थानिक लोगोने आग पर काबू पाने के लिए  बालटी में पानी लेकर आग बुझाने में भरपूर सहयोग किया  । ज्ञात हो की वाड़ा और कुरूस में लगभग हजारो कंपनी या है ।इसके बावजूद भी इस जगह पर एक भी दमकल , फायर स्टेसन नही  है ।अगर कोई भी कंपनी में आग लगता है तो  40 किमी दूर वसई या भिवंडी से फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए आती है  । आग लगने के बाद इतना देर होने के कारण जिस कंपनी में आग लगा रहता है ।आग  विकराल रूप धारण कर  लेता है  ।जिस वजह से आग पर काबू पाना दमकल विभाग के अधिकारियो को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। वही अगर वाडा में अगर दमकल विभाग का एक केंद्र बना दिया जाता तो जिस कंपनी में  आग लगी है उस कंपनियों को में लगी आग को जल्द से जल्द  कंट्रोल करके होने वाले भारी नुकसान से से बचाया ज सकता है ।

Post a Comment

Blogger