विरार : (राधेश्याम सिंह) विरार के फूल पाड़ा में रहने वाला एक 6 वर्षीय बच्चा गुरुवार से लापता था ।जिसकी शिकायक बच्चे के घरवालो ने विरार पुलिस स्टेसन में दर्ज करवाई थी ।विरार पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके जाँच ही कर रही थी की शनिवार की सुबह लापता 7 वर्षीय बच्चे का शव पानी की टंकी में मिला ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । पुलिस पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है ।
पुलिस के अनुसार विरार पूर्व के फूलपाडा क्षेत्र में जीवदानी दर्शन बिल्डिंग 205 निवासी कपिलेश सिन्वेल 6 वर्षीय जो पास के ही स्कुल में पहली कक्षा में पढता था ।कपिलेश लुका चुप्पी खेलते वक्त पास के न्यू इमारत में टंकी में जा गिरा ,कुछ देर बाद कपिलेश का पता नही चला तो पिता ने विरार पुलिस स्टेशन में 363 लापता का मामला दर्ज किया था,शनिवार को सुबह जानकारी मिलते ही पुलिस उप निरीक्षक विवेक विजय तांबें की टीम पहुँचकर शंव को टँकी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक अक्समात मृत्य का मामला दर्ज किया है।पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो गुनाह गार होगा उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की
Post a Comment
Blogger Facebook