मुंबई ( मोहम्मद मुकीम शेख ) बांद्रा -कुर्ला कॉम्लेक्स परिसर में 310 क्रमांक की डबल डेकर बसकी टक्कर हुयी है. बस बांद्रा रेल्वे स्टेशन से कुर्ला की दिशा में जारही थी. दोपहर 12.40 बजे फॅमिली कोर्ट के सामने ओव्हरटेक करते समय एक पेड़ से टकरा गयी. इस टक्कर में किसी तरह की जान को नुकशान नही हुवा फिर भी 6 लोगो के घायल होने का समाचार है.
घायलों में कुछ स्कुल के बच्चे शामिल है यह सूत्रों ने कहा है. तथा टक्कर में बस के ऊपरी हिस्से को भारी नुकसान हुवा है. घटनास्थल पर पुलिस दल पहुची है टक्कर किस वजह से हुई है इसकी जांच कर रहे है. सुबोध सिंग 40, सौराज शेख 18, मुशरफ शेख 16, मनीष फरोज 16, संतालाल फरोज 51 इन 6 यात्रीयो का बांद्रा के गुरुनानक हॉस्पिटल में और दो लोगो का कुर्ला के भाभा होस्पीटल में उपचार सुरु किये जाने की जानकारी उपलब्ध हुई है.
Post a Comment
Blogger Facebook