मुंबई, दि. 26 : मंत्रालय व विधिमंडल पत्रकार संघ की ओर से पत्रकारिता में सराहनीय योगदान देने वाले पत्रकारों को हर साल पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया जाता है। साल 2016 के उल्लेखनीय पत्रकारिता पुरस्कार के लिए राज्य के पत्रकार अपने नामांकन 19 दिसंबर 2016 से पहले भेजें ऐसा आवाहन मंत्रालय और विधिमंडल पत्रकार संघ की तरफ से किया गया है।
इस साल पुरस्कार में जीवनगौरव पुरस्कार (राज्यस्तरीय), अख़बार प्रतिनिधी, इलेक्ट्रॉनिक माध्यम प्रतिनिधी (राज्यस्तरीय), उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार, ऐसे कुल मिलाकर चार पुरस्कारोँ का समावेश है। शाल, श्रीफल, मानचिन्ह और सन्मानपत्र ऐसे पुरस्कार के स्वरुप होकर पत्रकारिता में उल्लेखनीय लेखन करनेवाले पत्रकार अपने नामांकन पिछले दो सालों के ख़बरों के कटिंग और इसके पहले मिले पुरस्कारों व सामाजिक कामों की जानकारी (न्यूज़ चैनल के पत्रकारों का ख़बरों की सीडी भेजना अनिवार्य है) 19 दिसंबर 2016 के पहले अध्यक्ष, मंत्रालय और विधिमंडल पत्रकार संघ, तलमजला, पत्रकार कक्ष, मंत्रालय, मुंबई 400032 इस पते पर भेजने का आवाहन अध्यक्ष अरविंद भानुशाली और कार्यवाह प्रमोद डोईफोडे ने किया है।
पुरस्कार के नियम :
1) जीवनगौरव पुरस्कार – 25 सालों से पूर्णकाल (फुल टाइम) पत्रकारिता होना चाहिए, उम्र 60 साल होना चाहिए, ये पुरस्कार राज्यस्तरीय है।
2) राज्यस्तरीय पत्रकारीता पुरस्कार (दोन)-अ) अख़बार के प्रतिनिधी ब) इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के प्रतिनिधी को दिया जायेगा। पूर्णकाल पत्रकारिता जरुरी है। भाषा का कोई बंधन नही है।
3) उत्कृष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार – इस पुरस्कार के लिए केवल मंत्रालय और विधीमंडल पत्रकार संघ के सदस्यों का ही नामांकन स्वीकार किया जायेगा।
Post a Comment
Blogger Facebook