Ads (728x90)

भाईंदर :(राधेश्याम सिंह ) मीरा भायंदर महानगर पालिका ने पानी पट्टी कर वसूली के लिए 5 टीम बनाई है । पानी पट्टी की  बकाया राशी नहीं भरने वाले 17 लोगो का  नल कने शन काट दिया है ।और उक्त ग्राहक द्वारा पानी पट्टी टैक्स नही भरा गया तो महानगर पालिका द्वारा कड़क कार्रवाई की जायेगी। भायंदर पूर्व में 5 भायंदर पच्छिम में मिरागाव में 4 मीरा रोड पूर्व 2 घोरवंदर में 4 जगह पानी पुरवठा विभाग ने नल को खंडित कर दिया । कई होटल ,कंपनी , व घर का नल कनेक्शन काट दिया है । वही मनपा के आयुक्त डॉ नरेश गीते ने एक टीम तैयार किया है ।जिसका घरपट्टी व पानीपट्टी बकाया राशि है उनको जाकर सुचना दे रहे है कि बकाया राशि भरो नही तो कार्यवाई की जायेगी ।  जिसका पानीपट्टी कर ज्यादा बकाया था । 17 लोगो का नल कनेक्शन काट दिया गया है ।इस कार्रवाई में  कनिष्ठ अभियंता, मिस्त्री, प्लम्बर, क्लार्क, मीटर रीडर का समावेस है । टीम के नियंत्रक अधिकारी शरद नानेगावकर, विभाग प्रमुख सुरेश वाकोडे, शहर अभियंता शिवाजी बारकुंड के देख रेख में कार्रवाई किया गया।

Post a Comment

Blogger