Ads (728x90)

~ इस कदम से इसका व्यापार 80% बढ़ने की उम्मीद है ~

 मुंबई, 14 नवंबर, 2016: भारत का सबसे बड़ा मोबाइल भुगतान और व्यापार प्लेटफार्म, पेटीएम करोड़ों भारतीय को भाषा की बाधाओं को हराने और अपनी पसंदीदा क्षेत्रीय भाषा में खरीददारी करने में समक्ष बनाने हेतु अपने बहुभाषायी इंटरफेस को लांच करने के लिये तैयार है। एंड्रॉईड पर पेटीएम का यूजर इंटरफेस अंग्रेजी में और 10 अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं यानि हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, उड़िया और पंजाबी में उपलब्ध होगा। पेटीएम कई क्षेत्रीय भाषाओं वाला इंटरफेस प्रस्तुत करने वाला भारत का पहला मोबाइल भुगतान और व्यापार प्लेटफार्म है। इसके साथ, पेटीएम अपनी पहुंच भारत के उन 100 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन प्रयोक्ताओं तक बढ़ाने की उम्मीद करता है, जो क्षेत्रीय भाषाओं में इंटरनेट-आधारित सेवाओं को पसंद करते हैं, इस प्रकार से पेटीएम अब मोबाइल भुगतान और व्यापार सभी के लिये उपलब्ध करा रहा है।

 

इस लांच पर टिप्पणी करते हुए, पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दीपक अब्बोट ने कहा, 'पेटीएम में, हमारी टीम हर नए फीचर को डिजाइन करने में घंटों बिताती है और यह छोटी से छोटी जानकारियों के लिये भी अभिभूत है। इस नए कदम से, हम टिअर 2 और टिअर 3 शहरों में अपने ग्राहकों के आधार को 40% से 70% तक लाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य भुगतानों और व्यापार को ज्यादा समावेशी बनाना है, और यह नया फीचर उन प्रयोक्ताओं को शामिल करने के लिये बाजार का विस्तार करने में हमारी मदद करेगा जो अपनी स्थानीय भाषाओं में ऑनलाइन होना पसंद करते हैं।'

Post a Comment

Blogger