Ads (728x90)

नालासोपारा (राधेश्याम सिंह ) नालासोपारा पूर्व के इलाके में रात के समय चोरो ने शाह ट्रेडिंग कम्पनी व् महाराष्ट्रा आयुर्वेदिक दवा के दुकान की सटर व कड़ी को काट करके चोरी करने घुसे लेकिन  चोरी की वारदात CCTV में कैद हो गई ।
ये चोर एक  ही रात में दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया । मेडिकल की दुकान में ज्यादा पैसे  नही मिलने की वजह से कुछ दवाई और कंप्यूटर  के ५ या ६ सीपीयू लेकर फरार हो गये । एक दुकान का सटर की कड़ी को  तोड़कर अंदर घुसे थे ।जबकि  दुसरे दुकान का खिड़की की जाली को तोड़कर अन्दर घुसकर चोरी किया ।इन चोरो की सभी हरकत तीसरी आँख ने कैद कर लिया । तुलिंज  पुलिस ने  मामला दर्ज करके जाच कर रही है

Post a Comment

Blogger