Ads (728x90)

विरार (राधेश्याम सिंह ) विरार में एक सुपर मार्केट में चोरी की घटना सामने आई है । चोरी करते समय सभी घटना तीसरी आँख ने कैद कर लिया है ।पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर लिया है ।और सीसी टीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार  विरार पूर्व जीवदानी पाड़ा में मोमया नामक सुपर मार्केट में 13 तारीख को रात को 2 बजे चोर ने एग्जास्ट फैन तोड़कर  सुपर मार्केट में  अंदर घुसा और सुपर मार्केट में तिजोरी तोड़कर तिजोरी में रखे 7 लाख रूपये नगद और 10 से 15 लाख रूपये का चिल्लर लेकर फरार हो गया ।चोर इतना शातिर था कि सीसी टीवी का dvr भी लेकर फरार हो गया । लेकिन चोर ने dvr ले जाकर दुकान के पीछे कचरे में फेंक दिया था । बहुत ढूढने के बाद dvr मिला उसमे चोर की सारी करतूत दिखाई दे रहा है । दुकान मालिक और नोकर सीसी टीवी देखा तो उसने पहचान लिया । और यह विरार पूर्व में साईनाथ नगर में रहता है । पुलिस को पूरी जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है । जबकि कैमरा के सामने पुलिस ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया ।

Post a Comment

Blogger