Ads (728x90)

भायंदर (राधेश्याम सिंह ) भायंदर के जैसलपार्क चौपाटी कल्याण समिति की तरफ से राष्ट्रहित में चीन में निर्मित सभी सामानों का दीपावाली पर्व के मौके पर बहिष्कार के करने के लिए जनजागृति रैली निकाली गई ।इस रैली नागरिको को चीन में बनी वस्तुओं को नही खरीदने का नागरिको से अपील किया है । यह रैली भायंदर स्टेशन से राहुल पार्क,आरएनपी पार्क होते हुए जैसलपार्क चौपाटी पर पहुंचा, और चौपाटी पर  संकल्प सभा का आयोजन किया गया,जिसमे दीवाली पर चीनी वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लिया गया ।
ज्ञात हो की पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंक की नर्सरी खोल रखा है ।और भारत में आतंकी हमले करवा रहा है।जबकि दूसरा पड़ोसी देश चीन उसका समर्थन कर रहा है। चीन देश को सबक सिखाने के लिए चीन की बनी सभी वस्तुओं का बहिस्कार  करना जरूरी हो गया है।ऐसा करने से चीन की अर्थ व्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा।जबकि भारत की अर्थ व्यवस्था सुधरेगी और उद्योग धंधे में तेजी आएगी।इतना ही नही रोजगार के अवसर भी बढ़ेगा।चीन निर्मित वस्तुओं के बहिस्कार से हमारे देश की अर्थ व्यवस्था में सुधार आएगा  इस रैली में समाज सेवक  नरेंद्र गुप्ता ,पूर्व नगर सेविका शानू गोहित व् स्थानीय महिला , पुरुष व स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
Attachments area

Post a Comment

Blogger