Ads (728x90)



वसई :(राधेश्याम सिंह )  रेलवे में सफर करने वाले मुसाफिरों के मोबाईल ,पर्स , सोने के चैन व् अन्य सामानो पर हाथ की सफाई करने वाले तीन चोरो को वसई रेलवे पुलिस के डिटेक्शन  ब्रान्च ने  गिरफ्तार कर लिया है। इन चोरी ने पुलिस को कई जानकारी दिया है जिससे रेलवे पुलिस को उम्मीद है की कई मामले उजागर हो सकते है।  रेलवे पुलिस द्वारा पकडे गये छोटू उर्फ़ शत्रुगण नवल शर्मा,शकील हामिद नदाफ और अविनाश  धर्मेश शर्मा यह कोई साधारण चोर नहीं है। इनकी निगाह इतनी पैनी है की यात्री के  इतने आसानी से ही सामान पर हाथ साफ़ कर देते थे ।की इनको पता ही नही चलता था । ऐसे ही वारदात को अंजाम देते वक्त रेलवे के डिटेक्शन ब्रांच ने छोटू को गिरफ्तार किया।  छोटू के जरिये  शकील और अविनाश को  गिरफ्तार किया गया। इनसे कई मामले उजागर हुए है जिसमे सोने के जेवरात ज्यादा है। पुलिस को अब इनके फरार साथीदार अजान की तलाश है। जिसको पकड़ने पर और भी मामलो पर से पर्दा उठ सकता है।

Post a Comment

Blogger