Ads (728x90)

भायंदर (राधेश्याम सिंह ) मीरा- भायंदर महानगर पालिका में सडको पर हुए गड्ढो को भरने के लिए  पेचवर्क घोटाले के विरोध में बहुजन विकास आघाडी ने जिलाउपाध्यक्ष मुसतकीम शेख के नेतृत्व में शिवार गार्डन पर मोर्चा निकाला गया । इस मोर्चे में सैकडो कार्यकर्ताओ ने हिस्सा  लिया।
बहुजन विकास आघाडी के  मुस्तकीम शेख ने बताया कि मीरा-भायंदर महानगर पालिका हर साल १५०० करोड रुपए गड्ढो को भरने के नाम पर खर्च करती है, जबकी शहर में गड्ढे जस के तस रहते हैं। खड्ढो को भरने के बाद तुरंत ही वहा खड्ढे हो जाते हैं। फिर उसी जगह के लिए दूसरा ठेका निकाला जाता है। जबकि शहर की कई सडके कई सालों से उसी तरह पडी हुई है। जनता का पैसा अधिकारी और ठेकेदार मिलकर अपनी जेबे भर रहे हैं। रिपेयर करने के नाम पर हर साल करोडो रुपए घोटाला करने का आसान रास्ता इन अधिकारियों को मिल गया है। इसके विरोध में बहुजन विकास आघाडी के कार्यकर्ताओं ने यह मोर्चा निकाला है । उन्होने कहा कि इस घोटाले में शामिल अधिकारियों व ठेकेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए, अगर इस आंदोलन के बाद भी कार्रवाई नही होती है तो इससे भी तिब्र आंदोलन बहुजन विकास आघाडी द्वारा किया जाएगा।

Post a Comment

Blogger