मिल्क मंत्रा को 'मूशेक' के लिए मिला पुरस्कार
मुंबई, 11 अक्टूबर 2016: भारत की अग्रणी कृषि-खाद्य कम्पनी मिल्क मंत्रा ने वर्ष 2016 फ्रोस्ट एंड सुलिवन इंडिया हेल्थ एंड वेलनेस पुरस्कार हासिल कर लिया है- जो कि विश्व की प्रथम हल्दी स्वाद के मिल्कशेक, मूशेक के लिए वार्षिक पुरस्कार का नया उत्पाद (फोर्टिफाइड पेयपदार्थ) है। मिल्क मंत्रा की शुद्धता, सुरक्षा और मिलावटरहित दूध उत्पाद की प्रशंसा में, इस पुरस्कार को जीआईएल 2016 मुंबई में प्रस्तुत किया गया। फ्रोस्ट एंड सुलिवन सर्वोत्तम प्रणाली पुरस्कार को उन कम्पनियों को पेश किया जाता है जिसने अपने संबंधित उद्योग में परिश्रण, प्रतिबद्धता, व नवप्रवर्तन कारोबार रणनीतियों का प्रदर्शन किया है। मिडिया, निवेशक समुदाय, व अंत-उपभोक्ता बाजार द्वारा दुनियाभर में मान्यताप्राप्त प्रतिष्ठित पुरस्कार के साथ, मिल्क मंत्रा की सफलता अपने ग्राहक-केन्द्रित ब्रांड प्रतिज्ञा व अपने उत्पादों के नवप्रवर्तन व गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में निहित है।
श्रीकुमार मिश्रा, संस्थापक व सीईओ, मिल्क मंत्रा ने इस पुरस्कार के बारे में अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कहा है कि, "अपने ग्राहकों से लेकर किसानों तक वास्तविक शुद्ध जीवन को पोषित करने के अपने दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, तीन वर्ष पहले हमने वास्तविक फायदेमंद स्वास्थ्यप्रद और स्वादिष्ट पेयपदार्थ को विकसित करने की यात्रा प्रारंभ की थी और हम अब हम विश्व की हल्दीयुक्त प्रथम मिल्कशेक, मूशेक के साथ ऊभर कर आये हैं। विश्व के कोने भुवनेश्वर, उड़िसा में रहते हुए, हमने पिछले वर्ष मूशेक उपलब्ध करवाया था और भारत व अमेरिका में इसका पेटेंट भी लम्बित है। पिछले कुछ महिनों में, सैन फ्रांसिस्को और न्यूयार्क के हिप कैफे में हल्दी लाटे के बारे में काफी चर्चा रही! इसके बाद हमें इस महत्वपूर्ण उत्पाद, मूशेक के लिए मान्यता व पुरस्कार देने के लिए फ्रोस्ट एंड सुलिवन से कॉल आया!
Post a Comment
Blogger Facebook