Ads (728x90)

गिरनार सॉफ्टवेयर और एमटेक के बीच हुआ संयुक्त करार  
मुंबई, 5 सितंबर 2016: ऑनलाइन ऑटोमोबाइल सेक्टर में सक्रिय दक्षिणपूर्व एशिया की अग्रणी कंपनी गिरनार सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड ने अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में मजबूत कदम बढ़ाते हुए इंडोनेशिया में एमटेक कंपनी के साथ करार किया है। यह करार गिरनार सॉफ्टवेटयर की इंडोनेशियाई सहभागी कंपनी कारबे प्राइवेट लिमिटेड और पीटी एलांग मैहकोटा टेक्नोलॉजी टीबीके की डिजिटल बिजनेस यूनिट के बीच हुआ है। यह कंपनी इंडोनेशिया की प्रमुख मीडिया और कंटेट फर्म है। इस संयुक्त उपक्रम में कारबे की हिस्सेदारी 70 फीसदी और केएमके की हिस्सेदारी 30 फीसदी की होगी। दोनों कंपनियों का प्रमुख लक्ष्य इंडोनेशिया में टुकड़ों में बंटे ऑटोमोबाइल सेक्टर को जोड़ना और कार ग्राहकों और डीलरों को नए टेक्नोलॉज़ी वाले समाधान मुहैया करना होगा।    इस संयुक्त उपक्रम से जुड़े सीईओ मोहित यादव ने बताया कि “इंडोनेशिया में हम एमटेक जैसा कंपनी के साथ साझेदारी कर काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं। दोनों कंपनियों के साथ आने से यहां हमारी स्थिति और मजबूत होगी, इस के अलावा हमारा यूज़र बेस भी बढ़ेगा। हमें पूरी उम्मीद है कि टेक्नोलॉज़ी में हमारी विशेषज्ञता और एमटेक के बड़े नेटवर्क के जरिये ओटो डॉट कॉम इंडोनेशियाई बाज़ार का अग्रणी पोटर्ल बनने में कामयाब होगा।”

Post a Comment

Blogger