बेस्ट कर्मचारीयों को लगातार चौथी बार बोनस नही
संवाददाता
मुंबई / बेस्ट की आर्थिक हालात की स्थिती अच्छी नहीं है और बेस्ट घाटे में है। इस वजह से लगातार चौथे साल भी बेस्ट कर्मचारियों (सानुग्रह अनुदान) बोनस नहीं दे सकते है, यह जानकारी बेस्ट के महाप्रबधंक जगदीश पाटील ने दी है । बेस्ट घाटे में होने के कारण लिए हुए कर्ज का हफ्ता देना पड़ता हैं। महागाई भत्ता बढ़ने से 70 से 80 करोड़ रूपये का खर्चा अब 125 करोड़ रूपये हुआ है । बेस्ट को टीडीएलआर के माध्यम से मिलेनेवाला राजस्व बंद हुआ है । बेस्ट को होनेवाला आर्थिक नुकसान कम हो इसलिए मनपा द्वारा अनुदान की मांग की गई है । बेस्ट पर पहले से ही कर्ज होने से बेस्ट को कर्ज लेना आसान नही होगा । इस वजह से इस वर्ष भी बोनस नही मिलेगा यह महाप्रबंधक पाटील ने स्पष्ट किया हैं । दौरान, बेस्ट कर्मचारियों का बोनस नहीं मिल सकता यह स्पष्ट होने के बाद भी कामगार संघटनों की गुरुवार को प्रशासन के साथ चर्चा होनेवाली हैं, यह जानकारी उपलब्ध हुई हैं ।
मुंबई / बेस्ट की आर्थिक हालात की स्थिती अच्छी नहीं है और बेस्ट घाटे में है। इस वजह से लगातार चौथे साल भी बेस्ट कर्मचारियों (सानुग्रह अनुदान) बोनस नहीं दे सकते है, यह जानकारी बेस्ट के महाप्रबधंक जगदीश पाटील ने दी है । बेस्ट घाटे में होने के कारण लिए हुए कर्ज का हफ्ता देना पड़ता हैं। महागाई भत्ता बढ़ने से 70 से 80 करोड़ रूपये का खर्चा अब 125 करोड़ रूपये हुआ है । बेस्ट को टीडीएलआर के माध्यम से मिलेनेवाला राजस्व बंद हुआ है । बेस्ट को होनेवाला आर्थिक नुकसान कम हो इसलिए मनपा द्वारा अनुदान की मांग की गई है । बेस्ट पर पहले से ही कर्ज होने से बेस्ट को कर्ज लेना आसान नही होगा । इस वजह से इस वर्ष भी बोनस नही मिलेगा यह महाप्रबंधक पाटील ने स्पष्ट किया हैं । दौरान, बेस्ट कर्मचारियों का बोनस नहीं मिल सकता यह स्पष्ट होने के बाद भी कामगार संघटनों की गुरुवार को प्रशासन के साथ चर्चा होनेवाली हैं, यह जानकारी उपलब्ध हुई हैं ।
Post a Comment
Blogger Facebook