मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एवं गायक डीजे शेज़वुड का जन्मदिन बड़े ही उत्सह और धूमधाम से मनाया गया इसके उपलक्ष म डीजे शेजवुड ने शानदार पार्टी का आयोजन किया जिसमे फ़िल्मी जगत के कई सितारे उन्हें उनके जन्मदिन की बधाइयां देने पहुचे और पार्टी में जमकर मस्ती भी की जहाँ प्रशांत विरेंन्द्र शर्मा ने इस पुरे कार्यक्रम को होस्ट किया वही इसके अलावा बर्थडे पार्टी में स्मिता गोंदकर, स्वेता खंडूरी, गीता खत्री , हर्ष खत्री, संगीत वर्धन, ज्योति सक्सेना, विवेक मिश्रा
और शेज़वुड के अन्य दोस्त भी मौजूद थे । साथ ही पार्टी के स्वादिस्ट खाने का सभी ने जमकर मजा लिया । पूरी पार्टी में आकर्षण का केंद्र रहे बर्थडे बॉय डीजे शेजवुड कहते है कि जन्मदिन का दिन बहुत ही खास दिन होता है और यह तब और भी स्पेशल हो जाता जब इस मौके पर आपके दोस्त और फॅमिली आपके साथ हो और आप अपना खास दिन इनके साथ बिताते है एवं एन्जॉय करते है ।
Post a Comment
Blogger Facebook