भायंदर (राधेश्याम सिंह ) मिरा रोड के हॉटकेश क्षेत्र में रहने वाले वेकाय देशीर नाइजीरियन नागरिक के विरोध में रविवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा निकाला था ।इस मोर्चे में हॉटकेस क्षेत्र के नागरिक भी सहभाग हुए थे । शिवसेना ने आरोप लगाया है कि उक्त क्षेत्र में नाइजेरिया लोग चरस ,गांजा,और शराब पीकर आपस में झगड़ा करते रहते है । रात को रोड पर घूमते रहते है ।जिसके कारण वहा पर रहने वाले नागरिको को परेशानी का सामना करना पड़ता है । पुलिस को कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस इन नाइजेरियन पर कार्रवाई नही कर रहे है । शाखाप्रमुख प्रमुख महेश शिंदे का कहना है कि शिकायत देने के बादभी पुलिस बिना वीजा के रहने वाले नाइजेरियन पर कोई कार्यवाई नही कर रही है ।अगर मोर्चा निकालने के बाद भी पुलिस नाइजेरियन पर कार्यवाई नही करती तो शिवसेना अपने स्टाइल में कार्यवाई करेगी ।
Post a Comment
Blogger Facebook