Ads (728x90)

 विरार (राधेश्याम ) विरार में  डहाणू लोकल ट्रेन में  रेल यात्रियों को  पिछले कई दिनों से विरार रेलवे  स्टेसन  पर यात्रियों को नही उतरने दिया जा रहा था । जो यात्री डहाणू लोकल ट्रेन में बैठते थे ।उन यात्रियों केधक्का - मुक्की गाली - ग्लौज व विरार स्टेशन पर नही उतरने दिया जाता था । इस समस्याओ को लेकर एक रेल यात्री द्वारा 17/10/2016 को विरार आर.पी.एफ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था। शिकायत दर्ज को लेकर आर.पी.एफ इंचार्ज एस.एस.यादव द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार शाम को विरार रेलवे स्टेशन पर 10 आर.पी.एफ जवानऔर 4 जीआरपी पुलिस टीम ने विरार स्टेसन पर 14 लोगो के ऊपर कार्रवाई किया है ।चर्चगेट स्टेशन डहाणू के लिए बनने वाली इस लोकल ट्रेन में विरार,वसई,नायगाव,भाइंदर,मीरारोड आदि स्टेशनों के रेलयात्रियों भी सफर करते है । लेकिन उक्त लोकल में पालघर - डहाणू के रेलयात्रियों ने विरार के रेलयात्रियों को  विरार में उतरने नही देते ।उसके साथ ही साथ वसई विरार के यात्रियों से ट्रेन के अंदर धक्का - मुक्की,गाली ग्लौज,विरार स्टेसन पर  ट्रेन के डिब्बे का गेट बन्द कर देना आदि समस्या से परेसान होकर पवन तिवारी नामक रेल यात्री ने विरार आर.पी.एफ में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी ।बुधवार को जब लोकल ट्रेन विरार स्टेशन पर  21: 45 पर पहुची तो डहाणू और पालघर के यात्रियों ने विरार रेल यात्रियों को नहीं उतरने दिया ।और लोकल ट्रेन का  गेट बन्द कर दिए। स्टेशन पर तैनात आर पी एफ के जवानों ने ट्रेन के डिब्बा में प्रवेश किये तो विरार के कई रेल यात्रियों ने कहा कि यही लोग है जो रोजाना तकलीफ देते है। डिब्बे में आर.पी.एफ जवानों को देखकर डहाणू - पालघर के रेलयात्रियों ने जमकर डिब्बा में हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों ने आर.पी.एफ के कुछ जवानों के साथ बदसूकी किया। रेल यात्रियों द्वारा ट्रेन के कई डिब्बो में चेन पुलिंग भी किया गया। इस मामले में 14 रेलयात्रियों पर धारा 144,145 (बी),146 आदि रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है।

Post a Comment

Blogger