Ads (728x90)

रानी मुखर्जी लंबे ब्रेक के बाद दुर्गा पूजा में लगातार दिखाई दी हैं। उनके ट्रेडीशनल अवतार को काफी सराहा गया है। मंगलवार को रानी मुखर्जी ने सिंदूर खेला में हिस्सा लिया। वे रेड एंड व्हाइट रंग की ट्रेडीशनल साड़ी में थी। यहां उनके परिवार के साथ- साथ दोस्त और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट भी पहुंची थीं। सिंदूर खेला से एक दिन पहले बहन काजोल के साथ रानी प्रसाद बांटती नजर आईं थीं। इसके अलावा सरबानी मुखर्जी, देबू मुखर्जी, डायरेक्टर अयान मुखर्जी, भप्पा लाहिरी ,भप्पी लाहिरी , तनीषा लाहिरी और स्मिता गोंदकर , साजिद वाजिद भी नज़र आए।  



रानी मुखर्जी लंबे ब्रेक के बाद दुर्गा पूजा में लगातार दिखाई दी हैं। उनके ट्रेडीशनल अवतार को काफी सराहा गया है। मंगलवार को रानी मुखर्जी ने सिंदूर खेला में हिस्सा लिया। वे रेड एंड व्हाइट रंग की ट्रेडीशनल साड़ी में थी। यहां उनके परिवार के साथ- साथ दोस्त और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट भी पहुंची थीं। सिंदूर खेला से एक दिन पहले बहन काजोल के साथ रानी प्रसाद बांटती नजर आईं थीं। इसके अलावा सरबानी मुखर्जी, देबू मुखर्जी, डायरेक्टर अयान मुखर्जी, भप्पा लाहिरी ,भप्पी लाहिरी , तनीषा लाहिरी और स्मिता गोंदकर , साजिद वाजिद भी नज़र आए।

Post a Comment

Blogger