मुंबई महानगरपालिका के कर्मचारियों को बोनस दिए जाने की मांग को लेकर आजाद मैदान में दो दिनों से आंदोलन सुरु होने के है उक्त अवसर पर शनिवार की गटनेताओ की बैठक में बोनस के मामले बाबत निर्णय लिया जायेगा यह घोषित किया. फ़िलहाल गटनेताओ की बैठक में विरोधी दल के किसी भी गटनेता उपस्थित न रहने के कारण इस मामले को ताक पर रखकर बोनस के बारे में किसी भी तरह की चर्चा न किये जाने की जानकारी सामने आयी है.
मुंबई महानगरपालिका के कर्मचारियों को पिछले वर्ष १३ हजार ५०० रुपये बोनस दिया गया था. इस वर्ष २० हजार बोनस दिए जाने की मांग कर्मचारी युनियन के पास से की गयी थी. इसके लिए शुक्रवार से मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन सुरु किया गया. शुक्रवार को होनीवाली गटनेताओ की बैठक शनिवार को लेकर इस बैठक में बोनस का निर्णय घोषित करेगे यह सत्ताधारीयो द्वारा जाहीर किये जाने से शनिवार को होनीवाली बैठक के सभी कर्मचारियों का धयान लगा था . परंतू गटनेताओ की बैठक में सत्ताधारी शिवसेना व भाजपा को छोड़कर विरोधी दलों में काँग्रेस, राष्ट्रवादी, मनसे, समाजवादी पार्टी गटनेता अनुपस्थित थे. विरोधी दल अनुपस्थित होने से हमारे द्वारा निर्णय लिए जाने पर विरोधी पार्टी की तरफ से आलोचना किये जाने की संभावना है हम अगले सप्ताह में दुबारा बैठक करवाकर बोनस का निर्णय लेगे यह स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे ने कहा. इस दरम्यान हमे दिए गए आश्वासन को सत्ताधारीयो ने पूरा नही किया इसलिए कर्मचारी युनियन व कर्मचारीयो में क्रोध की भावना व्याप्त है. हमे हमारा आंदोलन स्थगित करना है या सुरू ही रखना है इसका निर्णय हम सभी बैठकर लेगे यह सुचना युनियन पदाधिकारीयो ने दिया है.
Post a Comment
Blogger Facebook