Ads (728x90)

मनपा के जनसंपर्क विभाग ने उद्यान विभाग के सहकार्य से निर्मित किये मुंबई शहर के लगभग 140 पुराने और नये उद्यानो को  शामिल किये गए रंगीन चित्र वाली किताब का  विमोचन महापौर स्नेहल आंबेकर के हाथों आज मनपा मुख्यालय में महापौर कार्यालय   में संपन्न हुआ । इस अवसर पर उप महापौर अलका केरकर, सभागृह नेता तृष्णा विश्वासराव, स्थायी समिती अध्यक्ष यशोधर फणसे, भाजपा गट नेता मनोज कोटक, शिक्षण समिति अध्यक्ष हेमांगी वरलीकर आदि उपस्थीत थे ।

Post a Comment

Blogger