Ads (728x90)

नालासोपारा( राधेश्याम सिंह )वसई विरार क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं में जहाँ लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है ।वही विरार पश्चिम स्थित अर्नाला सागरी पुलिस स्टेशन अंतर्गत बंजारा होटल  स्थित एक राह चलती महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने अज्ञात चैन स्नेचर के खिलाफ 392 के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। विरार पश्चिम स्थित ओल्ड विवा कॉलेज रोड , बंजारा होटल  के पास पैदल जा रही बुजुर्ग महिला,सूरज रतनचंद जैन 60 वर्षीय महिला 17 अक्टूबर को अपने  बेटे को टिफिन दूकान पर देने जा रही थी।उसी समय दो अज्ञात काले रंग की बाइक सवार ने महिला के पास आया और गले में पहना 22 ग्राम सोने का मंगलसूत्र छिनकर फरार हो गया। महिला ने अपने साथ हुई वारदात की घटना  की शिकायत अर्नाला पुलिस स्टेशन में किया है ।पिडित महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया की मंगलसूत्र की किमत 60 हजार के लगभग है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पास में लगे सी सी टीवी कैेमरा की जाँच किया तो छिनैती की वारदात सीसी टीवी में कैद हो गई  है।पुलिस उसी सीसी टीवी के आधार पर आरोपियों को ढूंढ रही है फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरो के  खिलाफ शिकायत दर्ज  करके मामले की जाँच कर रही है ।

Post a Comment

Blogger