भायंदर (राधेश्याम सिंह) मीरा रोड के नया नगर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है | जो पार्किंग में खड़ी बाईक को पलक झपकते ही चोरी कर लेता था | पुलिस ने इस आरोपी के पास से 9 बाईक चोरी की बरामद कीया है | पुलिस के अनुसार आरोपी अपने साथीयो के साथ मिलकर मीरा भायंदर और उसके आस पास के इलाको से बाईक चोरी करता था | चोरी की बाईक को सस्ते दामो में फर्जी पेपर बनाकर बेच देता था ।और उन पैसो से अपने अय्याशी के शौक पुरे करता था | 19 साल का आसिफ हब्बी अंसारी है ।जो पढ़ने लिखने के उम्र में क्राईम की दुनिया का एक नामी चेहरा बन चुका है | अंसारी पर मीरा रोड के नया नगर पुलिस स्टेशन सहित उसके आस पास के पुलिस स्टेशनों में 10 चोरी के मामले दर्ज है | अंसारी इतना शातिर चोर है और उसकी सोच इतनी खतरनाक है कि उसने अपने चोरी के काम में अब तक सिर्फ अपने एक करीबी दोस्त को ही अपने साथ रखा है । इसके अलाव वो किसी को भी अपने कारनामो की भनक नहीं लगने देता था | जिसकी वजह से उसके पकड़े जाने का चांस काफी कम था |सहायक पुलिस अधिकारी भैरू किसन जाधव के अनुसार नया नगर पुलिस के हाथों अंसारी इस बार भी हाथ नहीं लगता ।कुछ दिनों पहले नया नगर पुलिस ने इसके साथी को गिरफ्तार किया था | जाच अधिकारी की माने तो इन सभी बाईक चोरी करने के पीछे अंसारी का ही दिमाग है | अब इसके पकड़े जाने के बाद मीरा भायंदर इलाके में होने वाली बाईक चोरी की वारदातों में कमी आएगी |
Post a Comment
Blogger Facebook