अनिल मुरारका ने इस शार्ट फिल्म में कुछ ४ से ५ विडियो बनाये हैं जिसमे उन्होंने महिलाओ से अपील किया है की भले हम आम ज़िन्दगी में कितने भी बिजी क्यों न हो पर अपने इस व्यस्त समय से केवल २ मिनट स्तन कैंसर की जांच के लिए दे। इस शार्ट फिल्म में फिल्म जगत और टीवी जगत के बहुत सारे हस्तियों ने भी साथ दिया हैं। इस शार्ट फिल्म में काम कर के दिव्या कुमार खोसला, नीति मोहन, शक्ति मोहन, दिशा परमार, प्रिय बापट और भी बहुत सारे फ़िल्मी हस्तिया हैं। ये पहली बार नहीं हैं की उन्होंने सामाजिक जागरूता के लिए इस तरह की शार्ट फिल्म बनायीं हो इससे पेहले भी एंटी स्मोकिंग को लेकर एक ११ मिनट की शार्ट फिल्म बनायीं थी जिसमे उन्होंने सनी लियॉन और दीपक डोबरियाल को लिया था और फिर कंगना राणावत के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री की स्वछ भारत योजना को सहयोग करते हुए स्वछ भारत अभियान के ऊपर एक शार्ट फिल्म बनायीं जिसमे कंगना राणावत , ईशा कोप्पिकर, ओमकार कपूर, ने अभिन्य किया था और श्री अमिताभ बच्चन जी ने अपनी आवाज दी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook