Ads (728x90)

  
मुम्बई में शानदार म्यूजिकल शाम का आयोजन किया गया। आर-अड्डा रूफ टॉप किचन एंड बार में एक्टर और सिंगर सुयश राय ने अपनी मधुर आवाज से एक शानदार समां बाँधा साथ ही सबका मन मोह लिया, वही अपने हेंडसम लुक के कारन आकर्षण का केंद्र बने रहे। 
जिसमे एक्टर और सिंगर सुय्यश राय ने गाना "तुमसे प्यार हुआ" (कवर) पर लाइव परफॉरमेंस करते हुए भी नज़र आए। इस समारोह में कई फैशन, टेलिविजन , और बॉलीवुड सितारों  ने शिरकत की- युविका चौधरी, कारन वाही , आशीष शर्मा, आरती सिंह, ऋत्विक धनजानी , आशा  नेगी, एकता कॉल, अली मर्चेंट, सुरभि ज्योति , निहित श्रीवास्तवा , नक्श अज़ीज़ , गौरव  पारीख ,केतुल पारीख , अभिजीत सावंत, फैसल रेज़ा खान , गजाला, मैयांग चेंग , शैलेश गुलाबानी, अशिता धावन, रिद्धि डोगरा, नक्श अज़ीज़, जय भानुशाली, माही विज , दर्शन रावल और अन्य हस्तिया इस अनप्लग्ड नाईट में मौजूद रहे । सुय्यश राय की मधुर आवाज के साथ आर-अड्डा रूफ टॉप किचन एंड बार के स्वादिष्ट व्यंजनों एवं ड्रिंक्स के कॉम्बिनेशन ने एक यादगार शमाह बना दिया । 

Post a Comment

Blogger