Ads (728x90)

महेश बाबू को यप्पटीवी ने अपना ब्रांड ऐम्बैसेडर बनाया

मुंबई, 4 अक्टूबर 2016: दक्षिण-एशियाई कंटेंट के लिए दुनिया में सबसे बड़ा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म यप्प टीवी ने टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू को अपना ब्रांड ऐम्बैसेडर बनाने की घोषणा की है। ओटीटी के क्षेत्र में वैश्विक लीडर यप्पटीवी 12 क्षेत्रीय भाषाओं में दक्षिण एशियाई कंटेंट उपलब्ध कराता है और यह घोषणा क्षेत्रीय पैठ मजबूत करने की दिशा में युप्प टीवी का पहला पुख्ता कदम है।

यप्प टीवी से जुड़ने पर महेश बाबू ने कहा, ’’यप्प टीवी दक्षिण एशियाई कंटेंट के लिए ओटीटी स्पेस में सबसे आगे है। बहुत से अन्य लोगों की ही तरह, मनोरंजन के लिए यप्पटीवी मेरी पहली पसंद है। मेरा मानना है कि मनोरंजन उद्योग का भविष्य ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के जरिए ही आगे बढ़ेगा और यप्प टीवी से जुड़ने की मुझे खुशी है जो कि इस परिवर्तन को लाने वालों में सबसे आगे है।’’

यप्पटीवी के संस्थापक और सीईओ उदय रेड्डी ने इस घोषणा पर कहा, ’’पिछले कुछ सालों में यप्पटीवी ओटीटी स्पेस में लीडर बन कर उभरा है और दुनिया भर में दक्षिण एशियाई लोगों को असीमित मनोरंजन मुहैया करा रहा है। इस सफर में हम अपने ब्रांड को अगले चरण में ले जाना चाहते हैं इसीलिए हमने सुपरस्टार महेश बाबू को अपने साथ जोड़ा है, भारत में और विदेशों में भी इनके बहुत प्रशंसक हैं; महेश बाबू को अपना ब्रांड ऐम्बैसेडर बनाने से हमें दुनिया भर में और अधिक दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।’’

Post a Comment

Blogger